मिसाइल मैन का योगदान देश हित मे बहुत ही सराहनीय: डॉ. कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर। देश के पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न से सम्मानित, मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती को दिनांक 15 अक्टूबर दिन बुधवार को फ़र्टिलाइज़र स्थित भगवानपुर मे केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने विश्व छात्र दिवस के रूप मे मनाया।
इस दौरान बच्चों ने कलाम जी की तस्वीर हाथ मे लेकर दो मिनट का मौन धारण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दिए।
स्कूल के प्रबंधक डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने अब्दुल कलाम जी की कृतियों के बारे मे बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया तथा कहे की संघर्ष,समर्पण, त्याग,शालीनता, मधुरभाषी तथा सदा जीवन उच्च विचार के धनी थे कलाम साहब। पृथ्वी और अग्नि जैसे महान मिसाइल मे योगदान देश हित मे बहुत ही सराहनीय है। कठिन परिश्रम व मेहनत से कलाम जी ने अपने सपने को पुरा किया। देश उनके काबिलियत का सम्मान करते हुए भारत रत्न जैसे देश का सबसे बड़ा सम्मान दिया ।अब्दुल कलाम जी छात्रों के अतिप्रिय है उनकी जयंती को भारत मे विश्व छात्र दिवस मानना उनकी महानता को स्मरण करने का हम सभी भरवासियों के लिए गर्व की बात है। देश के सभी छात्रों,युवाओं के प्रेरणास्त्रोत अब्दुल कलाम साहब की कृतिया महान है। जो सदैव ही भारत के बच्चे-बच्चे के दिलों मे बिराजमान रहेंगे। सभी छोटे से बड़े बच्चों को अपने देश के महापुरुषों, वीर क्रांतिकारीयों की कृतियों,संघर्ष की कहानियों को सुनना पढ़ना और उसको अपने जीवन मे भी धारण करने का प्रयास करते रहना चाहिए। जिससे देश के उत्थान के लिए एक कुशल नागरिक बन सके।
Gorakhpur News: केबीएस यूनिक स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक मनाई डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













