दिनांक 17.03.25 समय करीब 04:00 बजे शाम को घुघली से शिकारपुर की तरफ जा रही UP 51 BH 3897 वेगनआर कार तथा शिकारपुर से घुघली की तरफ आ रही मोटरसाइकिल संख्या UP56 BB 2265 के मध्य बेलवा टीकर के निकट टक्कर हो गई। घटना के उपरांत मोटरसाइकिल चालक अमर गुप्ता पुत्र रामप्यारे गुप्ता निवासी भुवनी बाजार थाना घुघली जनपद महराजगंज तथा मोटरसाइकिल पर बैठी आरती गुप्ता पुत्री मुन्ना गुप्ता निवासी पिपरिया करजहा तथा पूजा गुप्ता पुत्री मुन्ना गुप्ता निवासी पिपरिया करजहा को चोट आई। एंबुलेंस बुलवा कर घायलों को तत्काल महाराजगंज जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस संबंध में कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं है। तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बेलवा टिकर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर 3 गंभीर रूप से घायल
Last Updated:

महराजगंज न्यूज़
नमस्कार मेरा नाम नितेश वर्मा है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश महराजगंज से जुड़ी खबरे लिखता हु। अगर मेरे द्वारा लिखे गए खबर में कोई त्रुटि होती है। तो आप हमसे संपर्क करके खबर को सुधार करवा सकते है। WhatsApp Number 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com