ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

अली रजा को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच  का जिला संयोजक छात्र युवा शिक्षा प्रकोष्ठ बनाए जाने पर महराजगंज संगठन इकाई होगा और मजबूत-महताब खान

35
views
4 weeks ago
Last Updated:

Follow Us

महराजगंज।  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आर एस एस  के मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के केंद्रीय अधिकारी परम आदरणीय श्रीमान डॉक्टर इंद्रेश कुमार भाई साहब के दिशा निर्देश पर तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की केन्द्रीय टोली एवं क्षेत्रीय टोली की सहमति पर पूर्वी उत्तर प्रदेश सह संयोजक महताब खान ने श्री अली रजा पुत्र श्री काशिम अली निवासी भोथियाही, कटहरी खुर्द, निचलौल जनपद महराजगंज को दिनांक 19/03/25 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ महराजगंज नियुक्त किया । जिला महराजगंज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सम्पूर्ण परिवार बधाई एवं  शुभकामनाएं पेश की है और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
महताब खान सह संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक राष्ट्रवादी संगठन है जो देश हित में काम करता है तथा समाज में फैली गंदगी बुराई नफरत को खतम करने का काम करता है । और कहा कि सभी लोग अपने हैं सबका डीएनए एक है सभी लोगों को बिना भेदभाव के आपस में मिलजुलकर मुस्करा कर रहना चाहिए और अपने बच्चों को अच्छी तालीम और तहजीब दें जिससे बच्चे और देश तरक्की कर सके। तो वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस के जिला संयोजक डॉ.जावेद अख्तर एवं सह संयोजक तैयब अली चिश्ती ने कहा कि वाहिद अंसारी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला सह संयोजक महराजगंज नियुक्त किए जाने पर महराजगंज संगठन इकाई मजबूत होगा और क्षेत्र में विकास के साथ साथ एकता और अखंडता को बल मिलेगा जिससे देश मजबूत होगा । तो वही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रकोष्ठ मुन्ना अंसारी ने कहा कि अली रज़ा अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की विचार धारा के साथ चल कर समाज सेवा तथा देश हित में काम करेंगे।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आर एस एस) की तरफ से अली रज़ा को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारक बाद पेश किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Munna Ansari

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment