मनीष सहानी जिला संवाददाता एम आर जे न्यूज महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बरगदवा शैलेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में दिनांक 20.01.2026 को समय 04:30 बजे गो-तस्करी एवं गोवध की रोकथाम के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान थाना ठूठीबारी पुलिस बल के साथ पड़ियाताल मंदिर के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकप वाहन में गोवंशीय पशु लादकर गोवध हेतु गड़ौरा बाजार ठूठीबारी से सीहाभार होते हुए ग्राम खैरहवा जंगल टोला खैराटी चौराहे की ओर ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम खैराटी चौराहे के पास पहुँची।
कुछ समय पश्चात सीहाभार की ओर से संदिग्ध पिकप आती हुई दिखाई दिया। पुलिस द्वारा संदिग्ध लग रहे इस वाहन को रोकने का प्रयास किया गया,परन्तु पुलिस बल को देखकर चालक वाहन को तेज गति से बेलहिया की ओर भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर घेराबंदी की गई,जिसके दौरान ग्राम सेमरहना में चकरोड के रास्ते पर पिकप वाहन पलट गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस द्वारा वाहन को चेक किया गया तो वाहन में कोई अभियुक्त मौजूद नहीं पाया गया। पिकप वाहन की तलाशी लेने पर पीछे ढाले में कुल 08 गोवंशीय पशु गोवध के लिए अत्यन्त क्रूरता पूर्वक बंधे हुए पाए गए।
पुलिस द्वारा दिए गये सूचना पर मौके पर पहुँचे पशु चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण के उपरांत 03 गाय एवं 01 बछड़ा (कुल 04 गोवंशीय पशु) को मृत घोषित किया गया। तथा पुलिस द्वारा मौके पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराया गया। शेष 01 गाय एवं 03 बछड़े (कुल 04 गोवंशीय पशु) को जीवित एवं स्वस्थ बताया गया।
उक्त प्रकरण में थाना बरगदवा पर मु0अ0सं0 06/2026 अन्तर्गत धारा 3/5अ/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम तथा अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गोतस्करों को पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव,उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह,उप निरीक्षक अजीत कुमार भारती थाना बरगदवा,उप निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा थाना ठूठीबारी,उप निरीक्षक बृजेश पाण्डेय थाना ठूठीबारी,हेड कांस्टेबल राजन कुमार दूबे थाना बरगदवा, कांस्टेबल विवेकानन्द थाना बरगदवा, कांस्टेबल अनूप यादव थाना ठूठीबारी, कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी थाना ठूठीबारी, कांस्टेबल बलवन्त यादव थाना ठूठीबारी द्वारा गिरफ्तार किया गया। जनपद पुलिस द्वारा गोतस्करी एवं पशु क्रूरता के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
Maharajganj News: गो-तस्करी के खिलाफ महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 गोवंशीय पशु बरामद, 4 की मौत
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com









