नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
कानपुर नगर। एसआईआर अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर विधानसभा क्षेत्र घाटमपुर के बूथ संख्या 188 के बीएलओ मनोज साहू को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने बूथ के 784 मतदाताओं से संबंधित सभी गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया। मनोज साहू गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज, घाटमपुर में कार्यरत नलकूप चालक हैं।
उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। कहा कि बीएलओ की सक्रियता और प्रतिबद्धता से एसआईआर अभियान को गति मिली है। इस अवसर पर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी घाटमपुर भी उपस्थित रहे।
Kanpur News: एसआईआर में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर बीएलओ हो रहे सम्मानित
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












