पत्रकारों, समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित पत्रकार एकजुटता के साथ सम्मान और सुविधाओं के लिए संघर्ष जारी रखे

कानपुर। यहां के बाबू पुरवा न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन का सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता शानू पत्रकार ने की तो संचालन वरिष्ठ पत्रकार हामिद हुसैन ने किया।
मुख्य अतिथि आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनवार अहमद नूर, उत्तराखंड के अंकित कुमार रहे। अनेक महिला पत्रकार भी शामिल रहीं। जिनमें राधा भाटिया,भावना भाटिया, बबीता वर्मा, रेशमा बेगम, शन्नो,सना परवीन प्रमुख रहीं।
सम्मेलन में पत्रकार विनय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार
सैयद फ़ैयाज़, पत्रकार सलीम खान, दानिश पत्रकार, वीरेंद्र शुक्ला, साबिर हुसैन समसुज्जुहा जर्रार हुसैन गोलू मोहम्मद तंजीम गुलाम हुसैन प्रखर Awasthi मोहम्मद रजा इक्टेदार हुसैन मोहम्मद अली आदि लोगों को भी सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम में नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। सभी को आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किए गए तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रोग्राम का आयोजन आमिर हुसैन ने किया। आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के कानपुर ज़िला पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने
दस सूत्रीय पारित प्रस्तावों को सबके समक्ष रखा , जिनमें पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून की तत्काल स्थापना, पत्रकार पेंशन यानि पत्रकार सम्मान निधि को समान रूप से सभी राज्यों में लागू कराना,सभी पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का निःशुल्क लाभ और स्वास्थ्य बीमा योजना से पत्रकारों को जोड़कर उन्हें उसका लाभ दिलाना , मान्यता प्राप्त व गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए समान सुविधाओं की मांग, पत्रकारों के लिए आवास योजना लागू की जाए,पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों की न्यायिक जांच और भविष्य में पत्रकारों के ख़िलाफ़ आए किसी भी मामले को दर्ज करने से पहले उच्च अधिकारी से जांच आवश्यक करना, ज़िलेवार पत्रकारों को सूचीबद्ध करके उनको सूचना विभाग द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराना, पत्रकारों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा और छात्रवृत्ति योजना लागू हो,हर ज़िले में “पत्रकार भवन” की स्थापना हो जहां पत्रकारों के लिए मीटिंग हॉल, पुस्तकालय, इंटरनेट सुविधा, विश्रामगृह आदि हों, पत्रकार कल्याण कोष का गठन हो जिससे आकस्मिक दुर्घटना, बीमारी मृत्यु या आपातकालीन परिस्थितियों में पत्रकारों को तत्काल सहायता दी जाए। यह कोष पारदर्शी और पत्रकार संगठनों की निगरानी में चले, पत्रकारों को निःशुल्क यात्रा और टोल टैक्स से छूट का लाभ मिले इसके अलावा सरकारों ने मीडिया की जिन सुविधाओं को समाप्त किया है उन्हें तुरंत बहाल किया जाए, आदि हैं। इन मांगों को सरकारों से तुरंत पूरा करने को कहा गया है।
मुख्य अतिथि दिलशाद अली ने पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन को मज़बूत बनाने का आग्रह किया।
पत्रकार राधा भाटिया, रेशमा बेगम ने पत्रकारों की समस्याओं को उजागर किया। शब्बीर अंसारी ने पत्रकारों को एकजुट होकर एसआई आर में सहयोग करने तथा जनता की समस्याओं को उठाने की बात कही।
प्रोग्राम की सफलता के लिए हामिद हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।













