मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में कोरवा-यूपी द्वारा नगर निगम पर धरना दिया गया जिसमे गाजियाबाद की लगभग सभी सिविल सोसाइटी के संगठनो के शीर्ष प्रतिनिधि शामिल रहे। धरने से पहले नगर आयुक्त व अतिरिक्त नगर आयुक्त और टैक्स सुप्रीटेंडेंट ने कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी के साथ गृह कर के मुद्दे पर लंबी चर्चा की।
मीटिंग के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादितिय सिंह मलिक ने बताया कि गृह कर में वृद्धि शासन के निर्देशों पर की गई थी। वृद्धि निरस्त करने का अधिकार महापौर को नहीं है। हाउस टैक्स की दर तय करने का अधिकार नगर आयुक्त को है और शासन को प्रस्ताव भेजने के बाद नगर आयुक्त उसे वापस नहीं ले सकता। कोरवा-यूपी के मुख्य संरक्षक कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने नगर आयुक्त से कोरवा यूपी के ज्ञापन को शासन को भेजने की मांग की जिस पर हुई लंबी बहस के बाद नगर आयुक्त ज्ञापन उत्तर प्रदेश शासन को भेजने को तैयार हो गए। नगर आयुक्त ने ज्ञापन को शासन को भेजने के लिए पत्र भी लिखा जिसे अतिरिक्त आयुक्त अवनिन्दर सिंह ने धरना स्थल पर आकर कोरवा-यूपी के अध्यक्ष डॉ पवन कौशिक, मुख्य सलाहकार डॉ आर के आर्या, महासचिव जय दीक्षित और महासचिव कैलाश शर्मा को सौंपा। इसके साथ ही उन्होने धरना स्थल पर वो फाइल भी दिखाई जिसमें उन्होने गृह कर को जमा करने मे 20 प्रतिशत की छूट का निर्णय होने तक छूट को बढ़ाने के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। हालांकि यह मामला उच्च न्यायालय मे लंबित है परंतु उच्च न्यायालय ने नगर निगम के सदन की बैठक पर स्टे नहीं लगाया है। इसलिए सदन यदि ग्रह कर वृद्धि को निरस्त करता है तो यह मामला न्यायालय में स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। इस पर नगर आयुक्त ने कहा की मामला उत्तर प्रदेश शासन तक जा चुका है इसलिए उच्च न्यायालय के निर्णय आने तक इंतेजार करना होगा। धरना स्थल पर गाजियाबाद के विभिन्न जोन से आए आरडब्लूए के शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा अन्य संस्थाओं के भी कुछ प्रतिनिधि शामिल हुये और समर्थन दिया। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल लिखित कार्यवाही करने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर कैलाशचंद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रामावतार यादव, गौरव बंसल, दयानन्द त्यागी, वीपी सिंह ज्ञान सिंह, मोनिका, एमएल वर्मा, नसीम अहमद, सीके शर्मा, धूम सिंह, स्वाति व अंजू आदि उपस्थित रहे।
Ghaziabad News: गृह कर वृद्धि के विरोध में कोरवा यूपी का हल्ला बोल, नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












