नौबस्ता चौराहे पर रामादेवी स्टैंड जो चलता है वह टेंपो ऑटोचालक करता है अवैध वसूली वीडियो वायरल होने के बाद भी संबंधित थानों की पुलिस मौन
कानपुर।मिली जानकारी के अनुसार नौबस्ता चौराहे पर रामादेवी इस टाइम जो चलता है वह संचालक ड्राइवर से अवैध वसूली करता है न देने पर ड्राइवर को बुरी तरह मरते और पीटते हैं इतना ही नहीं अवैध संचालक ड्राइवर को पुलिस से बंद करा देने की धमकी देते हैं
जबकि सभी स्टैंड अवैध तरीके से चलाए जा रहे इसी प्रकार बीते वर्ष रामादेवी चौराहे पर एक लड़के को इस कारण चालक में मोटे डंडे से पराणघातक हमला कर दिया था उसकी नाक की हड्डी टूट गई और वहां पर वह बेहोशों की गिर पड़ा थाना चकेरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया बाद में लीपा पोती कर दिया
आखिर यह अवैध रूप से स्टैंड संचालक किसकी सह पर अवैध स्टैंड का संचालन किया जा रहा है पुलिस प्रशासन रोक लगाएं जिससे कोई बड़ी घटना ना हो सके
अवैध स्टैंड संचालकों की गुंडागर्दी से प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












