रविवार शाम 4:00 बजे सिंदूरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की महिला ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति पर 25 वर्षों से उसे बातों में बहला-फुसलाकर यौन शोषण करने और हालिया घटनाक्रम में धमकी देने का आरोप लगाया है।महिला की तहरीर के अनुसार,आरोपित लंबे समय से उसे यह कहकर अपने साथ गलत संबंध बनाए रखता रहा कि वह पूरे परिवार का खर्च उठाएगा और उसे अपनी पत्नी बनाएगा। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने लिखा है कि आरोपी ने 27 सितंबर (कल) शाम लगभग 4:00 बजे उसके घर आकर कहा कि उसके साथ उसके घर चलो — कुछ काम है। महिला आगे बताती हैं कि वे आरोपी की मोटरसाइकिल पर उसके साथ उसके घर गईं। उसके घर पहुँचने के बाद आरोपित ने महिला और उसके परिवार के प्रति गाली-गलौज तथा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। जब महिला ने गाली-गलौज रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गईं। तहरीर में यह भी आरोप है कि आरोपी ने जाति सूचक गालियाँ दीं और कहा: “मैं तुम्हें अपनी औरत कभी नहीं बनाऊँगा, जो करना है कर लो — मैं तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी।”वही इस संबंध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी
सिंदुरिया थाना क्षेत्र में 25 साल से पत्नी बनाने का वादा करके यौन शोषण का आरोप,महिला ने थाने में तहरीर दी
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














