दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना
औरंगाबाद – मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर सह शिवालय परिसर में सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ करके किया । इस मंदिर में जहां हनुमान जी विराजमान हैं वहीं पवित्र शिवलिंग भी स्थापित है। इस पावन स्थल पर धर्म प्रेमियों ने सामूहिक रूप से भक्ति गीत एवं संगीतमय प्रवचन का आनंद लिया। वातावरण जय श्री राम ,जय हनुमान और हर हर महादेव के जय घोष से गूंज उठा। भक्तों ने अपने पितरों का स्मरण किया। डी. आनंद ने पितृपक्ष की महिमा बताई। और अपने चेतावनी भजनों के माध्यम से लोगों को बुरे कर्मों से दूर रहने और सत्कर्म की राह अपनाने का संदेश दिया। माता-पिता के वचन का पालन, यही है पावन धाम जी , की प्रस्तुति पर लोग भाव विभोर हो गए। भक्त बिरजा यादव ने कहा कि संस्था के विभिन्न सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों से समाज को एक नई दिशा दिखाने की कोशिश की जा रही है। संतोष राय ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा और पर्यावरण संरक्षण संवर्धन से जुड़े कई सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम संस्था द्वारा कराए जाते हैं। पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय एवं संतोष उपाध्याय ने राम भक्त हनुमान और देवों के देव महादेव की कथा सुनाई ।महाप्रसाद की व्यवस्था भक्त संजय राम एवं बिरजा यादव यादव द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाने वालों में सुशीला देवी, अंजु राय ,राजेश शर्मा, सत्येंद्र यादव ,गुड्डू यादव ,कृष्ण कुमार, अनुराग कुमार, छोटू पासवान, राजेंद्र यादव, बीरबल सोनार, मिथिलेश गुप्ता, छोटू गुप्ता,की भूमिका सराहनीय रही ।पुजारी संतोष उपाध्याय ने शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम को विराम दिया। ऐसे सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु फौजी विद्यासागर राणा ,वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता, नवरत्न प्रसाद ,धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, एवं पवन भट्टराई के प्रति आभार प्रकट किया गया ।हनुमान जी की आरती के पश्चात कार्यक्रम को विराम दिया गया। संचालन सत्येंद्र यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश शर्मा ने किया।
सत्संग भजन कार्यक्रम में भक्तों ने किया पितृ स्मरण, भजनों से मिला प्रेरणादाई संदेश
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












