महाराजगंज दिनांक 20/04/2025 रविवार को महाराजगंज जनपद के अंतर्गत विकास खंड सिसवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा, बंदी, रुदलापुर , लक्ष्मीपुर एकडंगा पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा पर कुल 35 रोगी ओपीडी में आए ! मौसम परिवर्तन एवम हाल ही में हुए वर्षा के वजह से अधिकांश रोगी मौसमी रोग सर्दी खासी बुखार , दस्त के थे! नियमित तौर पे मधुमेह उच्च रक्तचाप के रोगी भी औषधि एवम परामर्श लेने आए थे l इस अवसर पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कार्यक्रम में सम्मिलित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपाला के चिकित्साधिकारी डॉक्टर वैभव चौधरी, फार्मासिस्ट गंगाराम साहनी, एएनएम कुमारी पूजा उपस्थित रहे।
लक्ष्मीपुर एकडंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ
Published On:
इसे भी पढ़ें
दुर्गेश प्रजापति
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














