ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

प्राथमिक विद्यालय पकड़ियार खुर्द में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

11
views
4 days ago
Published On:

Follow Us

मिठौरा (महराजगंज) विकासखंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ियार खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय पकड़ियार खुर्द में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न मनमोहक

Prathmik Vidyalaya Pakadiyar Khurd mein Varshikotsav evam Pratibha Samman S 20250416 182627 0000

प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी बच्चों द्वारा बहुत अच्छी प्रस्तुति की गई है। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दुबे  ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री गोपाल पासवान  ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की पूंजी हैं इनका संवर्धन होना चाहिए। शिक्षा से कोई भी वंचित न रहने पाए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बंगीता ने समस्त उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नंदलाल यादव, आशीष गुप्ता,शैलेन्द्र पटेल, चंद्रबदन एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Durgesh Prajapati

नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment