मिठौरा (महराजगंज) विकासखंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ियार खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय पकड़ियार खुर्द में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न मनमोहक

प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी बच्चों द्वारा बहुत अच्छी प्रस्तुति की गई है। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री गोपाल पासवान ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की पूंजी हैं इनका संवर्धन होना चाहिए। शिक्षा से कोई भी वंचित न रहने पाए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बंगीता ने समस्त उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नंदलाल यादव, आशीष गुप्ता,शैलेन्द्र पटेल, चंद्रबदन एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।