सोमवार दोपहर 1:00 बजे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी में ‘भारतीय राजस्व सेवा’ (आईआरएस) के 77वें बैच के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस दौरान मंत्री ने नवप्रशिक्षित अधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें देश की आर्थिक संरचना को मजबूत करने और करदाताओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया
जिले के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने नागपुर में IRS के 77 वे बैच के दीक्षांत समारोह में की शिरकत
Last Updated:
Live User: 2
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










