ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

स्वछता पखवाड़ा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज का सन्देश

Last Updated:

Follow Us

गोरखपुर| स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत 22 सितम्बर दिन सोमवार को केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल भगवानपुर निकट फर्टीलाइजर कालोनी में स्वच्छता कि चेतना हेतु चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता अभियान का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा पाण्डेय के दिशा निर्देश व शिक्षिका ज्योति चौहान व पिंकी के संचालन मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें होनहार बच्चों ने स्वयं व घर से अपने अभिभावक कि मदद से स्वच्छता के संदेश को सुंदर चित्रों के रुप मे प्रस्तुत किया। चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपने आस पास के घर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए जागरुक किये। साथ ही समाज के बुद्धजीवी लोगों को कूड़ा कचरा डस्टवीन मे डालने और इधर उधर ना फेकने के लिए जन जागरूकता संदेश भी दिये। इस दौरान स्कूल प्रबंधक डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए लोगों से शहर गाँव मुहल्ले आदि को साफ,सुंदर और स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की पोस्टर के माध्यम से अपील की गई। डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने कहा की समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है की कम से कम अपने घर के आस पास सड़कों पर साफ सफाई आवश्य रखें। कूड़ाकचरा को कूड़ेदान मे ही फेकें. स्कूल प्रबंधक ने बच्चों के चित्रकला की सराहना करते हुए यह भी कहा की पोस्टर प्रतियोगिता मे भाग लिए कुशल चित्रकला बनाने वाले होनहार बच्चों व उनके अविभावक को आगामी 3 अक्टूबर को स्कूल की प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल देकर पुरस्कृत किया जायेगा। चित्रकला पोस्टर मे प्रतिभाग करने वाले बच्चों मे मुख्य रुप से
शोभा,उजाला,अगम,कार्तिक,भव्या,
ईशान,पीहू,काव्या,अंकुश,ऋषि,
देव,कृतिका,आदिप,अनुभव,अदिति
,तनूजा,प्रियांशी,अभिनव,अयांश,
श्रेष्ठ तथा सत्या आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुन्ना अंसारी

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment