कालपी(जालौन) संत पथिक आश्रम ढोढेश्वर मन्दिर प्रांगण कालपी धाम में स्वामी अक्षरानंद जी महाराज के सानिध्य और विशेष यजमान अतिथि बिनोद चतुर्वेदी बिधायक कालपी की उपस्थिति में विशाल 51हजार शिव पार्थिक पूजन एवं रूद्राभिषेक समारोह का होने जा रहा है।
उक्त आयोजन के संबंध में संत पथिक आश्रम के प्रबन्धक डाक्टर विवेक निगम ने बताया कि भगवान ढोढेश्वर महादेव की असीम अनुकम्पा और गुरुदेव संत पथिक जी महाराज की प्रेरणा से स्वामी अक्षरानंद जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 28मार्च 2025दिन शुक्रवार को प्रातःकाल 10बजे से संत पथिक आश्रम ढोढेश्वर धाम में अनुष्ठान होने जा रहा है। जिन भक्त जनों को अनुष्ठान में भाग लेना है वो अपना नाम स्वागत समिति में लिखवा दें इसके लिए आप अमित शास्त्री मथुरा पथिक आश्रम ढोढेश्वर मन्दिर कालपी से संपर्क करें जिनका मोबाइल नंबर है 9827106447 है।इसके अतिरिक्त संत पथिक सेवार्थ समिति कालपी के किसी भी सदस्य से संपर्क करें।
51हजार शिव पार्थिव पूजन एवं रूद्राभिषेक समारोह
Last Updated:

सुनील प्रजापति ऐंधा
नमस्कार मेरा नाम सुनील प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश जनपद-जालौन उरई से जुड़ी खबरे लिखता हूं अगर मेरे द्वारा लिखे गए खबर मे कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे संपर्क करके खबर को सुधार करवा सकते है! WhatsApp Number 7754835841 📞 9793829472 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com